Breaking Reports

अवैध गांजा की तस्करी करता हुआ एक व्यक्ति गिरफ्तार


आजमगढ़ : रानी की सराय थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध गांजा की तस्करी करते हुए पेशेवर अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति अवैध गांजा की बिक्री के मामले में पूर्व में भी जेल जा चुका है।

  एसपी सुधीर कुमार सिंह के निर्देश पर रानी की सराय थाने की पुलिस आज शनिवार को क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम थाना क्षेत्र के अण्डर पास सेमरहा से अवैध गांजा की तस्करी करते हुए निरकेश उर्फ मीरकेश यादव पुत्र रामचन्द्र यादव निवासी ग्राम कोटवां थाना रानी की सराय को 05 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा व एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। 

गिरफ्तार व्यक्ति ने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि मै गांजे की खरीद व बिक्री करता हूँ। वह व्यक्ति इससे पूर्व में थाना पवई से वर्ष 2017, थाना सिधारी से वर्ष 2019 में थाना थाना रानी की सराय से वर्ष 2016 में एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है।

No comments