Breaking Reports

पूर्व सांसद, उनके पुत्र समेत तीन के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट


आजमगढ़ : दीदारगंज थाने में पूर्व सांसद उमाकांत यादव व उनके पुत्र समेत तीन लोगों पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अब उनकी संपत्तियों को सीज करने की भी तैयारी की जा रही है।

पूर्व सांसद उमाकांत यादव पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उनके पुत्र रविकांत यादव पर छह फरवरी को एसओजी टीम के वाहन में धक्का मारने और टीम से अभद्रता करने का आरोप लगा। पुलिस उन्हें कुछ समर्थकों के साथ पकड़कर थाने ले गई और मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था। पुलिस ने उनके पास से दो लाइसेंसी असलहे व एक चार पहिया वाहन की बरामद किया था। पूर्व सांसद और उनका पुत्र दोनों जेल में हैं।


पुलिस ने पूर्व सांसद उमाकांत यादव, उनके पुत्र रविकांत यादव के अलावा जौनपुर के विकास अग्रहरि के खिलाफ गैंगेस्टर के तहत मुकदमा दर्ज किया हैं। इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व सांसद उमाकांत यादव, उनके पुत्र रविकांत और विकास अग्रहरी के खिलाफ गैंगेस्टर के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इनकी संपत्ति सीज करने की कार्रवाई की जाएगी, जिसे चिह्नित किया जा रहा है।

No comments