Breaking Reports

गोवंशीय पशु के साथ एक युवक गिरफ्तार


आजमगढ़ : फूलपुर थाना क्षेत्र में सोमवार की रात्रि में कुछ लोग गोवंशीय पशु को काटने के लिए लेकर जा रहे थे। तभी गांव के लोगों ने एक युवक और पशु को पकड़कर स्थानीय थाने पर मुकदमा दर्ज कराया और पुलिस को सुपुर्द कर दिया।


फूलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सदरपुर बरौली निवासी भारत बिन्द पुत्र स्व0 सोमारु बिन्द समेत अन्य कई व्यक्तियों ने स्थानीय थाने पर शिकायत दर्ज कराया कि सोमवार की रात्रि लगभग 10.30 बजे मोबीन पुत्र निरखू, कासिम उर्फ भोला पुत्र मोबीन, सालिम उर्फ घोटू पुत्र मोबीन निवासीगण ग्राम मानपुर व एहसान निवासी ग्राम मुड़ियार व कुछ अज्ञात लोग एक राशि गाय व दो बछड़ा गोकशी करने की नियत से उनको बेरहमी से रस्सी से बांधकर धकर मारते हुये लेकर जा रहे थे। हम लोगों ने जब उनको घेरकर पकड़ना चाहे तो कासिम उर्फ भोला भागते समय गिर गया। जिसको हम लोगों ने पकड़ लिया तथा जानवरों को अपने कब्जे में ले लिया। शेष व्यक्ति भागने में सफल रहे। भागते समय उन्होने गंदी-गंदी गालिया देने के साथ ही जान से मारने की भी धमकी दिया। इस सम्बन्ध में पुलिस ने स्थानीय थाने पर एफआईआर पंजीकृत किया है।

 शिकायत के बाद फूलपुर थाने की पुलिस आज मंगलवार उक्त गांव में पहुँचकर पकड़े गए 16 वर्षीय युवक व गोवंशीय पशुओं को अपने कब्जे में लिया है। गोवंशीय पशुओं का मेडिकल परीक्षण कर उन्हे गौशाला में दाखिल किया गया तथा युवक को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया है। 
  पूछताछ में युवक ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि हम लोग गाय बछड़े को बेच कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है।

No comments