07 किग्रा अवैध गाँजा के साथ एक गिरफ्तार, दो फरार
रानी की सराय थाना क्षेत्र में सोमवार को चेकिंग के दौरान एक इण्डिकों कार पुलिस बल को देखकर तेज गति से भागने लगी। आशंका होने पर पुलिस टीम उक्त गाड़ी का पीछा करने पर लगी, तभी गाड़ी अनियन्त्रित होकर रानी की सराय महमूदपुर के सामने गेहूं के खेत में जाकर पलट गयी। कार में बैठे दो व्यक्ति फरार हो गये तथा चालक को पकड़ लिया है। पकड़े गए चालक ने अपना नाम रामनयन पुत्र समई प्रसाद ग्राम मगरावां विन्द्र बाजार थाना गम्भीरपुर तथा रामजनम चौहान पुत्र समई प्रसाद ग्राम नोहरेपुर बकरी थाना रानीपुर जनपद मऊ एवं अनिल गुप्ता पुत्र स्व0 सन्तु गुप्ता ग्राम भादो थाना दीदारगंज मौके से फरार हो गये। कार की तलाशी में 07 किलो 398 ग्राम अवैध गाँजा, दो सैमसंग मोबाइल व 11,100 रूपया नगद बरामद हुआ है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर स्थानीय थाने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
गिरफ्तार व्यक्ति से पुछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आया कि वह गांजा की तस्करी कर परिवार का भरण पोषण करता है। वर्ष 2019, 2020 में थाना गम्भीरपुर तथा वर्ष 2017 में थाना जहानागंज से एनडीपीएस एक्ट में जेल भी जा चुका है।

No comments