Breaking Reports

एडीजी साइबर क्राइम ने थाने का निरीक्षण



आजमगढ़ : आज शुक्रवार को एडीजी साइबर क्राइम रामकुमार ने थाना रानी की सराय में स्थापित साइबर क्राइम थाने का निरीक्षण किया। एडीजी ने थाने के समस्त अभिलेखों का गहनता पूर्वक निरीक्षण किया। साइबर क्राइम थाने में तैनात पुलिसकर्मीयों से साइबर क्राइम के विषय में चर्चा किया तथा उनकी समस्यों को सुनकर सम्बन्धित को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।  

 इस मौके पर डीआईजी सुभाष चंद्र दुबे, एसपी सुधीर कुमार सिंह, एसपी सिटी पंकज कुमार पांडे, एसपी ट्रैफिक सुधीर जायसवाल, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी लालगंज, साइबर क्राइम थाना प्रभारी, थाना प्रभारी रानी की सराय व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

No comments