Breaking Reports

एंटी करप्शन टीम ने एसपी कार्यालय में कार्यरत सिपाही को किया गिरफ्तार


आजमगढ़ : एंटी करप्शन की टीम ने एसपी कार्यालय में कार्यरत सिपाही को गिरफ्तार किया है। सिपाही दुष्कर्म पीड़िता को मिलने वाले अनुदान को दिलाने के लिए 20 हजार रुपये घूस ले रहा था।


  मिली जानकारी के मुताबिक, एसपी कार्यालय में तैनात सिपाही दिलीप कुमार ने दुष्कर्म पीड़िता को मिलने वाले शासकीय अनुदान को अनुदान दिलाने के नाम पर परिजनों से 20 हजार रुपये की मांग की थी। परिजनों ने इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निवारण संगठन गोरखपुर शाखा में दर्ज कराई थी। शनिवार को आरोपी सिपाही ने जैसे ही एसपी कार्यालय के सामने स्थित कुंवर सिंह उद्यान में पीड़ित से 20 हजार रुपये लिए एंटी करप्शन टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सिपाही को शहर कोतवाली ले जाकर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।

No comments