पुलिस मुठभेड़ में अवैध तमंचा व कारतूस के साथ दो गिरफ्तार
बिलरियागंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात्रि को थानाध्यक्ष अपनी पुलिस टीम के साथ नसीपुर बाजार में मौजूद थे। इसी दौरान मुखबिर ने बताया कि कुछ लोग एक स्कार्पियो से बनकट बाजार से बिन्दवल बाजार की तरफ आ रहे हैं। यह लोग रात्रि में पिकअफ पर गोवंशीय पशुओं को लादकर काटने के लिए बिहार ले जाते हैं। इस सूचना पुलिस टीम शेखूपुर पुलिया के पास पहुँचकर बिन्दवल बाजार की तरफ से एक चार पहिया वाहन को रूकने का इशारा किया। वाहन में सवार व्यक्ति पुलिस को अचानक देखकर तमंचे उनपर फायर कर दिया। पुलिस ने अपना बचाव करते हुए शेखूपुर पुलिया से दो व्यक्तियों अली अहमद उर्फ पप्पू पुत्र इकबाल अहमद निवासी रसूलपुर व्यवहरा थाना मुबारकपुर व निजामुद्दीन अहमद उर्फ मप्पू पुत्र मुमताज निवासी हैदरगंज थाना मरदह जनपद गाजीपुर को पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्तियों के पास से एक तमंचा, एक खोखा करातूस व एक स्कॉर्पियों वाहन बरामद हुआ है। पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर स्थानीय थाने दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर चालान न्यायालय किया गया है।
No comments