40 लीटर मिलावटी शराब, नौशादर, यूरिया के साथ गैंगेस्टर गिरफ्तार
एसपी सुधीर कुमार सिंह के निर्देश पर जहानागंज थाने की पुलिस परदेशी मोड़ पर मौजूद थी। वहां पर कुछ देर बाद ही आबकारी निरीक्षक अपनी टीम के साथ पहुँच गये। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम अमदही में जाने वाली सड़क के किनारे ईट भट्टे से कुछ आगे मोड़ पर 2 प्लास्टिक के गैलेन में मिलावटी कच्ची शराब बेच रहा है। इस सूचना पर विश्वास कर आबकारी विभाग व पुलिस टीम मुखबिर द्वारा बताये हुए स्थान पर पहुँच गये। वहां पर एक व्यक्ति दो प्लास्टिक के गैलेन में (प्रत्येक गैलेन में 20-20 लीटर) शराब, पास में रखे यूरिया, फिटकरी व नौशादर को गैलेन में रखे शराब में मिलाकर बेच रहा था। पुलिस ने आरोपी होरी यादव पुत्र राजदेव यादव ग्राम अमदही थाना जहानागंज को 40 लीटर मिलावटी शराब, नौशादर, यूरिया के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी पर स्थानीय थाने पर एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं।
पूछताछ में आरोपी होरी यादव ने अपना जुर्म स्वाकीर करते हुए बताया कि कच्ची शराब में यूरिया, फिटकरी व नौशादर को मिलाकर बेचता हूँ। मिलावट करने से शराब की तेजी व नशा बढ़ जाता है, जिसको ऊँचे दाम पर बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करता हूं।
No comments