योगी सरकार के चार साल पूरे होने पर उपलब्धियों को बताया
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक, विधायक फूलपुर पवई अरूणकान्त यादव, डीआईजी सुभाष चन्द्र दूबे एवं जिलाधिकारी राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। हाल में लगी कृषि विभाग, श्रम विभाग, एनआरएलएम, उद्यान विभाग, आईसीडीएस, मिशन शक्ति (पुलिस विभाग), महिला कल्याण विभाग, उद्योग विभाग, दिव्यांगजन विभाग, स्वास्थ्य विभाग आदि की प्रदर्शनी का एमएलसी व अधिकारियों ने अवलोकन किया।
जिलाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद में 19 मार्च से 24 मार्च 2021 तक कार्यक्रम चलाया जा रहा है। 20 मार्च को समस्त विधानसभा क्षेत्रों में विकास खंड मुख्यालयों पर कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। 21 मार्च को समस्त विकास खण्डों में मिशन किसान कल्याण व मिशन व्यापारी कल्याण योजना के अन्तर्गत कार्यक्रम का आयोजन होगा। 22 मार्च को संबंधित विकास खण्डों में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत कार्यक्रम होंगे। इसी तरह 23 मार्च को जिला पंचायत के प्रत्येक वार्डों में मिशन रोजगार के अन्तर्गत कार्यक्रम, 24 मार्च 2021 को समस्त विकास खण्डों में मिशन श्रमिक कल्याण के अन्तर्गत एवं समस्त गो आश्रय स्थलों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष लालगंज ऋषिकान्त राय, भाजपा अध्यक्ष आजमगढ़ ध्रुव सिंह, क्षेत्रीय महामंत्री गोरखपुर क्षेत्र सहजानन्द राय, जनप्रतिनिधिगण एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, मुख्य राजस्व अधिकारी हरी शंकर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, पीडी अभिमन्यु सिंह, सीएमओ डाॅ एके मिश्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी विनोद कुमार सिंह, डीडी कृषि संगम सिंह, जिला कृषि अधिकारी आदि उपस्थित थे।
No comments