Breaking Reports

कुन्टू सिंह के अवैध पॉलिटेक्निक कॉलेज का ध्वस्तीकरण शुरू


आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश का टापटेन अपराधी व जनपद का कुख्यात आपराधिक माफिया गैंग D-11 का लीडर ध्रव सिंह उर्फ कुन्टू सिंह के लगभग 10 करोड़ रुपए की लागत के सगड़ी क्षेत्र में देऊपुर कमालपुर स्थित अवैध रूप से मान्यता प्राप्त रुद्र प्रताप पॉलिटेक्निक कॉलेज के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शुरू हो गयी है।

 आज शुक्रवार को जिलाधिकारी के नेतृत्व में प्रशासन की टीम द्वारा माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह अवैध पॉलिटेक्निक कॉलेज  के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शुरू हो गयी है जोकि पूरी रात चलेगी। 

ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह की पूर्व में भी रुपए 12,54,11,292 की संपत्ति 14 (1) गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त कराई जा चुकी है।

No comments