96 खाद्य पदार्थों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये
आजमगढ़ : भारतीय खाद संरक्षण एवं मानक प्राधिकरण के निर्देशन में चलाए जा रहे 'ईट राइट चैलेंज' कार्यक्रम के अंतर्गत प्रवर्तन विभाग की ओर से कार्रवाई की गई। खाद्य सचल दल ने पूरे जिले में अभियान चलाकर अब तक बूढ़नपुर से 11, लालगंज से 13, मेंहनगर से 06, निजामाबाद से 11, नगर पालिका आजमगढ़ से 07, फूलपुर से 08, सदर से 23 व सगड़ी से 17 नमूने इस प्रकार कुल 96 नमूने लिए हैं। खाद्य सचल दल ने छापामार कर विभिन्न खाद्य पदार्थे पनीर, दूध, मैदा, छेना, मिठाई, तेल, दाल, मसाले व घी आदि नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया।
No comments