पुलिस मुठभेड़ में चार अन्तर्जनपदीय लूटेरे गिरफ्तार
एसपी सुधीर कुमार सिंह के निर्देश पर शहर कोतवाली थाने की पुलिस आज रविवार को भ्रमणशील रहकर जुनैदगंज चौराहे पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुआ कि 25 फरवरी की रात को बैठौली पुलिया के पास मुर्गा से लदा पिकप लूटकर जो व्यक्ति भाग गये थे, वह सभी व्यक्ति इस समय बैठौली पुल के पास ही रोड पर खड़े होकर किसी बड़ी घटना के फिराक में है। इस सूचना पर विश्वास करके प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली के.के. गुप्ता ने पुलिस को 03 टीम के रूप में विभाजित करके, मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान के तरफ चल दिये। उक्त स्थान पर पहुँचकर पुलिस टीम चारों तरफ से घेरा बनाकर वहां खड़े व्यक्तियों की तरफ बढ़ने लगी कि पुलिस टीम को देखते ही उन व्यक्तियो में से एक ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस ने अपना बचाव करते हुये 4 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि 4 व्यक्ति भागने में सफल रहे।
पकड़े गए व्यक्तियों ने अपना नाम मु0 सोफियान पुत्र अब्दुल रहमान निवासी मकदूमपुर थाना खुटहन जिला जौनपुर, जावेद खान पुत्र अहमद अली निवासी मदारपुर थाना सरपतहा जनपद जौनपुर, अब्दुल रहमान पुत्र लियाकत अली निवासी पटैला थाना खुटहन जनपद जौनपुर व जावेद पुत्र मु0 सुबहान निवासी पटैला थाना खुटहन जनपद जौनपुर बताया। फरार व्यक्तियों में असहद पुत्र महबुल्ला, सोनू उर्फ फैसल पुत्र महबुल्लाह निवासीगण सदरुद्दीनपुर रन्नौ थाना बक्सा जनपद जौनपुर, यहिया खान उर्फ मंगल पुत्र इकबाल निवासी बरखोपुर थाना बदलापुर जनपद जौनपुर व शेरू खान पुत्र अबुल मतीन निवासी धनिया मऊ थाना बक्सा जौनपुर शामिल हैं।
पुलिस ने मु0 सोफियान के पास से एक अवैध तमंचा व एक खोखा कारतूस व 2 जिन्दा कारतूस तथा 22 हजार रूपया बरामद किया तथा अन्य के पास से 6 हजार रूपया तथा एक बोलेरो, एक स्विफ्ट डिजायर कार और एक पिकअप बरामद किया है। जिसके सम्बन्ध में कोतवाली थाने पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों का चालान मा0 न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तार मु0 सोफियान से पूछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आया कि इसके विरूद्ध एक मुकदमा जनपद सुल्तानपुर के थाना टाडा व जनपद आजमगढ़ के थाना जीयनपुर में पूर्व में पंजीकृत है।
No comments