सूरज ने नेशनल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर किया नाम रोशन
पेंचक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ उ०प्र० के कार्यकारी अध्यक्ष जसपाल सिंह ने बताया कि इस नेशनल चैंपियनशिप में सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों सहित सशस्र सीमा बल, जम्मू कश्मीर पुलिस, उत्तर प्रदेश पुलिस सहित कुल 33 टीमों से लगभग 1500 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था जिसमें उत्तर प्रदेश टीम से खेलते हुए आज़मगढ़ के मूल निवासी सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने 85-90 किलो भार वर्ग में खेलते हुए जम्मू कश्मीर, पंजाब, महाराष्ट्र , कर्नाटक व फाइनल में तमिलनाडु के खिलाड़ी को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा बरकरार रखा।
सूरज प्रकाश ने कहा कि अनवरत प्रैक्टिस के बाद पुनः इसी भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने का अवसर प्राप्त हुआ है, गुरु श्री जसपाल सिंह के सही मार्गदर्शन में अभ्यास करने व माता पिता का हर कदम पर सहयोग मिलने के कारण यह जीत हासिल हुई हैं। यह जीत आज़मगढ़ के जनपदवासियों को समर्पित है। आज़मगढ़ का हर युवा खेल से जुड़ें व जनपदवासी उन्हें प्रोत्साहित करते रहें। जल्द ही अपना आज़मगढ़ खेलों के लिए जाना जाएगा।
सूरज की इस उपलब्धि पर पेंचक सिलाट एसोसिएशन आज़मगढ़ के अध्यक्ष सहजानन्द राय, चेयरमैन गौरव अग्रवाल, डॉ सी०के० त्यागी, उपाध्यक्ष पारितोष राय, नितिन गौड़, विद्याधर श्रीवास्तव, संदीप सिंह सोनू, कोषाध्यक्ष ज्ञानेंद्र चौहान,
संयुक्त सचिव राजीव प्रताप सिंह गप्पू, शिवम तिवारी, शुभम पाण्डेय, शुभम तिवारी, विनय प्रजापति, मयंक श्रीवास्तव, रजनीश श्रीवास्तव, अमन श्रीवास्तव, सहित सभी खेल प्रशंसकों में हर्ष व्याप्त है, सभी ने उन्हें दूरभाष पर बात कर खुशी जाहिर कर उन्हें बधाई दिया व उज्जवल भविष्य की कामना किया।


No comments