पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश फरार, चोरी की पिकअप व भैंस बरामद
बिलरियागंज थाने की पुलिस आज शुक्रवार को मिली सूचना के आधार जैगहां चौराहे पर चेंकिग कर रही थी। तभी एक पिकअप तेज गति से शेखुपुर की तरफ से आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने टार्च की रोशनी से रोकने का इशारा किया किन्तु पिकअप चालक तेज रफ्तार से जयराजपुर की तरफ जाने लगा। पुलिस टीम जीप से पिकअप का पीछा करने लगी। जलालपुर गांव के पास पहुँचने पर पुलिस टीम को करीब आता देख पिकअप रोककर चालक व उसके साथ एक व्यक्ति व पीछे बैठे एक व्यक्ति उतर गये और उनमें से एक व्यक्ति ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। गोली उ0नि0 ओमप्रकाश यादव के कनपट्टी से होते हुए निकल गयी। बदमाश पुलिस की पकड़ से भाग गये। पुलिस ने चोरी की दो पड़िया व पिकअप को जलालपुर से बरामद किया है। बरामदगी के आधार पर अज्ञात बदमाशों के विरूद्व स्थानीय थाने पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

No comments