एसडीएम के सामने हुआ जानलेवा हमला, महिला समेत तीन गिरफ्तार
गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम परशुरामपुर छाँऊ निवासी हरिशंकर अस्थाना पुत्र स्व0 कुन्जबिहारी ने स्थानीय थाने पर तहरीरी सूचना दी कि मेरे पुश्तैनी मकान के पीछे रास्ते से सटी जमीन, जिस पर विपक्षी हरिश्चन्द्र पुत्र तपेसर पासी ने अवैध रुप से अपने जानवर बांधकर कब्जा कर लिया है। जिसके सम्बन्ध में मौके पर समाधान के लिए उपजिलाधिकारी निजामाबाद 23 फरवरी को सांय 5 बजे लेखपाल राजेश राय के साथ आए हुए थे। विवाद के सम्बन्ध में दोनों पक्षों को बुलाकर बातचीत कर रहे थे। इसी बीच विपक्षी हरिश्चन्द्र, उसकी पत्नी कमला, पुत्र विजय और जय किशन, पुत्री आरती उर्फ अंशू व गिरजा एवं सन्तोषी पत्नी विजय आदि मौके पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू होकर एसडीएम व लेखपाल के समक्ष ही फावड़ा लेकर आये और मौके पर मौजूद मेरी बेटी प्रीती व अनीता तथा नाती हिमांशु पुत्र अरविन्द अस्थाना पर एक राय होकर जान से मारने की नियत से जानलेवा हमला कर दिया। इस मारपीट में हिमांशु पुत्र अरविन्द का सिर फावड़े से फट गया और वह मौके पर लहुलुहान होकर बेहोश हो गया। यह देखकर जब मैने शोर मचाया तो विपक्षी द्वारा गालियाँ देते हुए हम सभी के उपर लाठी, डंडा, लोहे की राड फावड़ा आदि हथियारों से हमला कर दिये, जिसमे हम सभी को काफी चोटे आयी व मेरे नाती हिमांशु की स्थिती नाजुक हो गयी। इस हमले में अमित पुत्र अरविन्द, हरिशंकर पुत्र कुन्ज बिहारी, हिमांशु पुत्र अरविन्द को काफी चोटे आयी। विपक्षीगण काफी दबंग किस्म व अपराधी प्रवृत्ति का है, जो पहले भी जान माल की धमकी व SC/ST ACT में फसाने की बात करते रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह के निर्देश पर गम्भीरपुर थाने की पुलिस क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर उक्त जानलेवा हमले के आरोपी हरिश्चन्द्र, उसके पुत्र विजय व पुत्री रिंका उर्फ गिरजा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने विजय को साथ लेकर घटना स्थल के पास से घटना में प्रयुक्त फावड़ा को किया है।

No comments