150 ली0 स्प्रीट व अवैध शराब के साथ महिला समेत दो गिरफ्तार
आजमगढ़ : मुबारकपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक महिला व एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मौके से 180 पाउच अवैध शराब व 150 ली0 स्प्रीट बरामद हुआ है।
आज शुक्रवार को एसपी सुधीर कुमार सिंह के निर्देश पर मुबारकपुर थाने की पुलिस तथा आबकारी विभाग की टीम द्वारा ग्राम केरमा से मुखिबर की सूचना पर ज्ञानचन्द्र यादव पुत्र रामकरन यादव व निर्मला यादव पत्नी चन्द्रगुप्ता यादव निवासीगण केरमा थाना मुबारकपुर को गिरफ्तार किया है। वहीं दो व्यक्ति चन्द्रगुप्त यादव उर्फ रणधीर यादव पुत्र रामकरन यादव निवासी केरमा थाना मुबारकपुर और रवि यादव पुत्र स्व.रामनाथ निवासी अन्नूपार पडेरुआ थाना मोहम्मदाबाद जनपद मऊ मौके से फरार हो गये हैं। पुलिस ने मौके से 150 ली0 स्प्रीट, 180 पाउच अवैध मिलावटी शराब और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर पुलिस ने स्थानीय थाने पर मुकदमा पंजीकृत कर चालान माननीय न्यायालय किया है।
No comments