नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने वाला युवक गिरफ्तार
महराजगंज थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने स्थानीय थाने पर लिखित तहरीर दी कि मेरी पुत्री कक्षा 10 की छात्रा है। वह 28 फरवरी 2021 की शाम 6:00 बजे घर पर थी। उसी समय गाँव का ही रहने वाला शोएब अख्तर उर्फ भोतू पुत्र अनवर घर पर आया और उसको बहला-फुसलाकर भगा ले गया। कुछ समय बीतने के बाद घऱ वालों के खोजने पर लड़की न मिली तो शोएब के घर पर जाकर पूछताछ करने पर उसकी माता सहाना पत्नी अनवर, बहन सबनम व उसके चाचा की लड़की सुमनी पुत्री बेचन ये लोग भद्दी-भद्दी गालियाँ देने लगे और धमकाने लगे। इस तहरीर के आधार पर पुलिस ने स्थनीय थाने पर मुकदमा दर्ज कर लिया।
एसपी सुधीर कुमार सिंह के निर्देश पर महराजगंज थाने की पुलिस आज शुक्रवार को क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर ने बताया कि उक्त मुकदमा से संबंधित आरोपी शोएब अख्तर उर्फ भोतू शिवशंकरी तिराहा पर मौजूद है। वह कहीं जाने की फिराक में हैं। इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम मुखबिर को साथ लेकर शिवशंकरी तिराहा के पास पहुँची, जहाँ पर एक युवक खड़ा दिखाई दिया। मुखबिर इशारा करके हट गया। पुलिस टीम द्वारा खड़े व्यक्ति को एकबारगी घेर कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये युवक ने अपना नाम शोएब अख्तर उर्फ भोतू पुत्र अनवर निवासी पैकौली थाना महराजगंज (19) बताया।
No comments