Breaking Reports

भारी मात्रा में शराब के साथ दो सहयोगी गिरफ्तार, ग्राम प्रधान फरार


आजमगढ़ : महराजगंज थाना क्षेत्र में निवर्तमान ग्राम प्रधान व महाप्रधान पद का प्रत्याशी दो साथियों के साथ अपने क्षेत्र में बांटने के लिए भारी मात्रा में शराब लेकर जा रहा था। पुलिस ने वाहन और शराब के साथ उसके दोनों साथियों को गिरफ्तार किया है।

महराजगंज थानाध्यक्ष गजानन्द चौबे अपनी पुलिस टीम के साथ कस्बा महराजगंज में मौजूद थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम शंकरपुर का प्रधान निरंजन राम जो कि आगामी पंचायत चुनाव लड़ रहा है। एक सफेद स्कार्पियो गाड़ी में अवैध मिलावटी देशी शराब व काफी मात्रा में सरकारी ठेके वाली देशी शराब लेकर बिलरियागंज से परशुरामपुर होकर अपने गाँव की तरफ आ रहा है। यह शराब आगामी चुनाव में मतदाताओं को बांटने के लिए ले जा रहा है। इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम परशुरामपुर नहर पुलिया पर पहुँचकर उक्त स्कॉर्पियो का इंतजार करने लगी। कुछ ही देर में एक सफेद स्कार्पियो आती दिखाई दी, जिसे पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया, तो चालक तेजी से नहर पटरी पर जमालपुर की ओर गाड़ी मोड़कर भागने लगा। पुलिस टीम ने जीप से पीछा कर स्कार्पियो को रुपयनपुर नहर पुलिया के पास ओवर टेक कर रोक लिया। वाहन चालक अचानक गाड़ी से कूदकर अन्धेरे का लाभ उठाकर भाग गया। पुलिस ने गाड़ी में बैठे दो व्यक्तियों को मौके पर पकड़ लिया तथा स्कार्पियो की पिछली सीटों पर व सीटों के बीच एक प्लास्टिक की बोरी में कुल 120 शीशी देशी ठेके की शराब व दो पिपिया में 40 लीटर कच्ची शराब, प्लास्टिक की पन्नी में 250 ग्राम यूरिया व 200 ग्राम फिटकरी का चूर्ण बरामद हुआ। 



 पकड़े गए व्यक्तियों ने अपना नाम रामनयन पुत्र पल्टन निवासी शंकरपुर थाना महराजगंज व संजय राम पुत्र रामपलट निवासी अराजी बगहवा थाना महराजगंज बताया। भागने वाले व्यक्ति का निरंजन राम पुत्र रामकरन निवासी अराजी शंकरपुर थाना महराजगंज है। पकड़े गये व्यक्तियों ने पूछताछ में बताया कि निरंजन राम शंकरपुर का प्रधान है। आगामी चुनाव में महाप्रधान का चुनाव लड़ने वाले है। हम लोग उनके सहयोगी है जो शराब देशी सरकारी ठेके वाली है तथा पिपिया में जो शराब है वह भी हम लोग अपने क्षेत्र में ले जाकर मतदाताओं को बांटने वाले थे। पुलिस ने स्कॉर्पियो को सीज कर दिया है।

No comments