Breaking Reports

तिहरे हत्याकाण्ड के दोषी को फांसी की सजा दिलाने वाली पुलिस को सीएम का होली गिफ्ट


आजमगढ़ : मुबारकपुर थाना क्षेत्र में तिहरे हत्याकाण्ड व दुष्कर्म करने वाले दोषी को एक वर्ष बाद शुक्रवार को अदालत ने फांसी की सजा दी है। इसमें अहम भूमिका निभाने वाली पुलिस टीम को योगी सरकार ने एक लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।


 मुबारकपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 24 नवंबर 2019 की रात को एक युवक ने दुष्कर्म के लिए पति-पत्नी और चार माह के मासूम बच्चे की हत्या कर दी और दो बच्चे गम्भीर रूप से घायल हो गये थे। इस मामले में पुलिस के अथक प्रयास से मुख्य आरोपी नजीरुद्दीन उर्फ अऊवा पऊवा निवासी इब्राहिमपुर थाना मुबारकपुर को गिरफ्तार किया था। लम्बी समय के बाद अदालत ने मुकदमे की सुनवाई पूरी करके 26 मार्च दिन शुक्रवार को फैसला सुनाते हुए आरोपी को फांसी की सजा सुनाया है। इस मामले में पुलिस के प्रयास से प्रसन्न होकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उक्त पुलिस टीम को एक लाख रुपये का नगद पुरस्कार देने का निर्देश दिया है, जिसकी घोषणा अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने की है।

No comments