हत्या का वांछित आरोपी गिरफ्तार, हत्या में प्रयोग पिस्टल व कारतूस बरामद
आजमगढ़ : जीयनपुर थाना क्षेत्र के अशरफपुर निवासी 32 वर्षीय आलम पुत्र कुतबुद्दीन को 11 फरवरी को बदमाशों ने चुनावी रंजिश को लेकर गोली मारकर हत्या कर दी। जिसके सम्बन्ध में मृतक के भाई अबू सहमा ने स्थानीय थाने पर एफआईआर दर्ज कराया था।
पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए प्रभारी निरीक्षक जीयनपुर को वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में आज शुक्रवार को माननीय न्यायालय सीजेएम आजमगढ़ द्वारा हत्या के आरोपी वकार पुत्र गयासुद्दीन निवासी अशरफपुर थाना जीयनपुर को 07 घण्टे का पुलिस अभिरक्षा दी गयी था। आरोपी वकार ने हत्या में प्रयुक्त एक पिस्टल व दो जिन्दा कारतूस अशरफपुर के पास सरसो के खेत से खुद जाकर बरामद कराया। गिरफ्तार आरोपी का चालान मा0 न्यायालय किया गया।

No comments