Breaking Reports

नाबालिक लड़की को भगाने वाला आरोपी गिरफ्तार


आजमगढ़ : मुबारकपुर थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने स्थानीय थाने पर लिखित सूचना दिया कि मेरी 14 वर्षीय पुत्री को पड़ोस का ही एक लड़का मोहम्मद अहमद पुत्र मरहूम सलीम बहला फुसलाकर कही लेकर चला गया है। उपरोक्त सूचना के आधार पर पुलिस ने स्थानीय थाने पर मुकदमा दर्ज किया था।

पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह के निर्देश पर मुबारकपुर थाने की पुलिस क्षेत्र में मामूर थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि पाक्सो एक्ट में वांछित आरोपी मो. अहमद मुबारकपुर रोडवेज के पास मौजूद है। इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम मौके पर पहुँचकर मोहम्मद अहमद पुत्र मरहूम सलीम निवासी शिकठी शहमोहम्मदपुर थाना मुबारकपुर को गिरफ्तार किया गया है।

पूछताछ में गिरफ्तार युवक ने बताया कि हम दोनों एक दूसरे से प्यार करते है। मेरा और उसका घर आमने सामने है। उसकी मां और उसके पिता के द्वारा हमेशा इस बात का विरोध किया जाता था। वह खुद कही कि मै तुम्हारे साथ चलूगी और तुमसे शादी करुंगी। इस बात पर हम लोग 16 जनवरी 2021 को घर से चले गये और निकाह कर गुजरात में रह रहे थे। मुझे जब मेरी मां से पता  चला कि युवती की मां ने मुकदमा कर दिया है, तो मै उसको लेकर चला आया और वह अपने घर चली गयी।

No comments