योगी सरकार का बड़ा फैसला, 08 तक के सभी विद्यालय 04 अप्रैल तक बंद
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार की देर शाम को निर्देश जारी कर कहा कि कोरोना से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाए रखते हुए संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए सभी उपाय सुनिश्चित किए जाएं। कोरोना टेस्टिंग का कार्य पूरी क्षमता से संचालित करें। सन्दिग्ध मामलों में अनिवार्य रूप से आरटीपीसीआर टेस्ट किए जाएं, फोकस टेस्टिंग पर विशेष ध्यान दें। इसके साथ ही कक्षा 01 से 08 तक के सभी परिषदीय व निजी विद्यालयों को रविवार 04 अप्रैल, 2021 तक बंद रखने के निर्देश दिए गए है। अन्य विद्यालयों में कोविड प्रोटोकाॅल का पूर्ण पालन सुनिश्चित कराया जाएंगे
सीएम ने निर्देश दिया कि ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में निगरानी समितियों को पूरी तरह सक्रिय करें। काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग को प्रभावी ढंग से संचालित करें। साथ ही निर्देशित किया कि वैक्सीनेशन कराने वाले सरकारी कर्मियों को टीकाकरण की तिथि पर अवकाश दिया जाएगा। इसके साथ ही निजी सेक्टर के कर्मियों के लिए भी अवकाश की व्यवस्था की जाय।

No comments