Breaking Reports

युवक की गोली मारकर हत्या, खेत में मिला शव


आजमगढ़ : मुबारकपुर थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात अज्ञात बदमाशों ने सेल्समैन की गोली मारकर हत्या कर दी। आज मंगलवार की सुबह खेत में शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की छानबीन में जुट गयी है।

 मिली जानकारी के मुताबिक मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बम्हौर गांव निवासी अंगद यादव पुत्र कपिलदेव यादव सिधारी थाना क्षेत्र स्थित एक देशी शराब की दुकान पर सेल्समैन का कार्य करते थे। सोमवार की रात लगभग 10 बजे वह दुकान बंद कर बाइक से अपने घर के लिए चल दिये थे। आज मंगलवार की सुबह शाहगढ़-मुबारकपुर मार्ग पर नीबी गांव के समीप सड़क से 50 मीटर दूर गेहूं के खेत में अगंद का रक्त रंजित शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर खून लगा हेलमेट भी मिला। मृतक की बाइक मुख्य मार्ग पर गिरी मिली। आशंका जताई जा रही है कि हमलावरों ने पहले गमछा से गला घोट कर मारने का प्रयास किया, फिर बाद में गोली मारकर हत्या हत्या कर दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन में जुट गयी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

No comments