Breaking Reports

भोज खिलाने ले गये युवक की हत्या का फरार आरोपी गिरफ्तार


आजमगढ़ : गम्भीरपुर थाना क्षेत्र में तेरही का भोज खिलाने के बहाने ले जाकर हत्या के मामले में फरार चल रहे नामजद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम परशुरामपुर निवासी रामभवन पुत्र स्व0 फिरन्ती ने स्थानीय थाने पर लिखित सूचना दी गयी कि उसके भाई त्रिभुवन को चार लोग घर से 02.00 बजे दिन में तेरही खिलाने के लिए ग्राम-पुलन्दरपुर, थाना-सरायमीर, से लेकर गये। उस दिन रात 09.00 बजे चारों लोग त्रिभुवन को मृत हालत में लेकर आये, और घर छोड़कर भाग गये। उस समय घर पर आस-पास के कुछ लोग मौजूद थे। त्रिभुवन के सिर पर चोट लगने से हड्डी टूट गई थी। माननीय न्यायालय के आदेश पर धारा 302 के तहत स्थानीय थाने पर शिवमूरत, शम्भू पुत्रगण मोतीलाल, अर्जुन पुत्र मुन्नीलाल व रिंकू पुत्र विनोद निवासी-परशुरामपुर थाना गम्भीरपुर के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था।


पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह के निर्देश पर स्थानीय थाने की पुलिस क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली उक्त मुकदमा से संबंधित आरोपी  खुर्रमपुर तिराहा पर खड़ा है। वह कही जाने की फिराक में है। इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम उक्त स्थान पर पहुँची। वहां पर खड़े उक्त आरोपी को पुलिस टीम ने एक बारगी दबिश देकर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम अर्जुन पुत्र मुन्नीलाल ग्राम परशुरामपुर थाना गम्भीरपुर बताया।

No comments