Breaking Reports

पुलिस टीम पर पथराव करने के मामले में 4 गिरफ्तार


आजमगढ़ : जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के छपरा सुल्तानपुर गांव निवासी युवक की 6 अप्रैल को भोपाल के एक होटल में मौत हो गई थी। जिसको लेकर रविवार को ग्रामीणों व पुलिस के बीच बवाल हो गया। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इस मामले में सोमवार को पुलिस ने 37 नामजद व 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर नामजद लोगों की गिरफ्तारी के लिए आसपास के कई गांव में छापेमारी की। शाम तक चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका था।


आज सोमवार को थाना जीयनपुर अपराध निरीक्षक दिनेश यादव अपनी टीम के साथ इमिलिया बाजार में मामूर थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि उपरोक्त मुकदमा से सम्बन्धित आरोपी कंजरा मोड़ पर खड़े और कही भागने की फिराक में है। इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम मुखबिर के बताये हुए स्थान पर पहुँच गई। मुखबिर ने चौराहे के पास खड़े पुरुष व महिला की तरह इशारा करके बताया कि वही हैं। पुलिस टीम ने घेरकर चारों लोगों को पकड़ लिया। पकड़े गये लोगों में छपरा सुल्तानपुर निवासी कृष्णप्रताप सिंह उर्फ नागा (25) पुत्र रामबचन सिंह, कंचन सिंह, श्वेता सिंह पुत्रीगण स्व0 दीनानाथ सिंह व तारा सिंह पत्नी स्व0 दीनानाथ सिंह हैं। भागने का कारण पूछने पर बताया कि रविवार हुये पुलिस से लड़ाई झगड़े में मेरे भाई और हम लोग शामिल थे। पुलिस हम लोगों को खोज रही थी, इसलिये हम लोग अपने रिश्तेदारी में भागकर छिपने जा रहे थे।

No comments