Breaking Reports

चुनाव में पर्चा वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार


आजमगढ़ : रानी की सराय थाना क्षेत्र में बीडीसी पद के एक प्रत्याशी ने दूसरे प्रत्याशी को पर्चा वापस लेने तथा मतदान के बाद देख लेने की धमकी दिया। इस सम्बन्ध में पीड़ित प्रत्याशी ने स्थानीय थाने पर एफआईआर दर्ज कराया।


रविवार को बीडीसी पद के प्रत्याशी शिवपाल सिंह पुत्र कालिका सिंह निवासी टेकमलपुर थाना रानी की सराय ने स्थानीय थाने पर प्रार्थना पत्र दिया कि विपक्षी प्रत्याशी राम नरेश यादव पुत्र हरिहर यादव निवासी ग्राम खैरपुर जगजीवन थाना रानी की सराय ने  फोन करके पर्चा वापसी करने की धमकी देने व पर्चा वापसी न करने पर जाने से मारने की धमकी दिया है। जिसके सम्बन्ध में स्थानीय थाने पर पीड़ित शिवपाल सिंह ने एफआईआर दर्ज कराया था।

 प्रभारी निरीक्षक रानी की सराय दिलीप कुमार सिंह के निर्देशन में उ0नि0 अरविन्द कुमार यादव व उनकी टीम उक्त आरोपी बीडीसी प्रत्याशी रामनरेश यादव पुत्र हरिहर यादव को आज सोमवार को ग्राम सेमरहा अम्डर के पास से गिरफ्तार किया है।

No comments