Breaking Reports

फर्जी आधार कार्ड बनाने वाला एक युवक गिरफ्तार


आजमगढ़ : निजामबाद थाना क्षेत्र में एक स्टूडियो में फर्जी आधार कार्ड बनाने का मामला सामने आया। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने फर्जीवाड़ा के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है।


थाना निजामबाद पुलिस टीम सेन्टरवा बाजार में मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति लाहीडीह बाजार में स्थित स्टूडियों में मो0 जिशान पुत्र गुफरान अहमद निवासी तोवा फर्जी आधार कार्ड बनाकर लोगों को चोरी छिपे दे रहा है। इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम मुखबिर के बताये हुए स्थान पर पहुँचकर आरोपी मो0 जिशान पुत्र गुफरान अहमद को गिरफ्तार कर लिया। 


तलाशी के दौरान भिन्न-2 नाम से भिन्न-भिन्न फोटो लगा हुआ कुल 9 आधार कार्ड बरामद हुआ तथा लेमिनेशन मशीन के अन्दर एक आधार कार्ड, मेज के ऊपर रखे हुए दो प्रिन्टर, एक लिमनेशन मशीन, एक लैपटाप, दो लेमिनेशन रोल, 7 पासपोर्ट साइज भिन्न-2 फोटो, लेमिनेशन फाईल, कार्ड प्लास्टिक 22, एक माउस बरामद हुआ। बरामद आधार कार्ड के सम्बन्ध में पूछने पर बताया कि मै लैपटाप तथा प्रिन्टर के माध्यम आधार कार्ड पर किसी दूसरे व्यक्ति की फोटो, उम्र आदि लिखकर, फर्जी आई0डी0 प्रुफ तैयार करते हैं, जिससे उस व्यक्ति को वरिष्ठ नागरिकता का लाभ तथा अन्य सरकारी व गैर सरकारी लाभ प्राप्त कर सके जिसके एवज में मुझे अच्छा रुपया मिलता है।

No comments