चुनाव के दौरान उपद्रव फैलाने वाले 10 आरोपी गिरफ्तार
शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम ककरहटा में रविवार को मतदान के दौरान मतदान केन्द्र से लगभग 200 मीटर की दूरी पर काफी संख्या में मोटरसाइकिले व गांव के लोगों का हल्ला हुआ एक दूसरे से गाली गुप्ता व हाथ में लिए असलहो से एक दूसरे को फायर कर रहे थे। वहां पर खड़ी मोटरसाइकिलो को ईट-पत्थर व लाठी-डण्डे से तोड़ फोड़ रहे थे। मौके पर आ जा रही कारो को भी बुरी तरह बड़े-बड़े पत्थर व लाठी डण्डा व हाकी से मार कर तोड़ फोड़ कर रहे थे। पुलिस टीम मौके पर पहुँचकर उपद्रवियों को समझाया बुझाया, किन्तु नहीं माने। गांव से आ रहे मतदाता पुनः उल्टी दिशा में लौटकर अपने घरों व इधर ऊधर गिर पड़कर भागने लगे। मौके पर सुचारू रूप से चल रहे चुनाव सम्बन्धित मतदाताकर्मी बूथ से बाहर निकलकर देखने लगे। इस घटना के सम्बन्ध में स्थानीय थाने पर 19 नामजद व 20-25 अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया।
आज बुधवार को शहर कोतवाली की पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें कोतवाली थाना क्षेत्र के ककरहटा निवासी शफकत पुत्र स्व0 रफीक, मो0 अनस पुत्र अल्ताफ अहमद, वारिश पुत्र अलीम, सैफ पुत्र स्व0 रफीक, मो0 जावेद पुत्र शेख मुख्तार, मो0 कैफी पुत्र मो0 शहरेयार, मो0 शाकिब पुत्र आफताब आलम, राफे पुत्र मो0 रईश, आकिफ पुत्र अकमल, मो0 अरसी पुत्र शहरेयार शामिल हैं। मौके से 06 फायरशुदा खोखा कारतूस बरामद किया गया।

No comments