प्रशासन ने श्री साईं व सहज अस्पताल को किया अधग्रहित, सस्पेक्टेड कोरोना मरीज किये जायेंगे भर्ती
जिला प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद अस्पताल प्रशासन ने दोनों प्राइवेट अस्पतालों का अधिग्रहण कर दोनों अस्पतालों में श्री साई मल्टीस्पेसलिटी ट्रामा सेंटर पर बुधवार से मरीजों को भर्ती करने की कवायद भी शुरू कर दी है और यहां अधीक्षक के अलावा डॉक्टरों व अन्य स्टाफ की भी तैनाती की गई है। श्री साई मल्टीस्पेसलिटी ट्रामा सेंटर पर बतौर अधीक्षक डॉ. एलजे यादव की तैनाती की गई है। वहीं चिकित्साधिकारी के रुप में डॉ. संतोष कुमार, डॉ. आमोद कुमार व डॉ. पीबी प्रसाद तैनात रहेंगे। यहां कुल 40 बेड की व्यवस्था की गई है। एक से दो दिनों में सहज हॉस्पिटल बिलरिया की चुंगी पर भी सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त कर मरीजों की भर्ती शुरू कर दी जाएगी। दोनों अस्पतालों पर डॉक्टर, दवा, आक्सीजन से लेकर सारी व्यवस्था जिला अस्पताल की ओर से पूरी तरह नि:शुल्क है।
No comments