बहन के साथ दुष्कर्म व हत्या करने वाला भाई गिरफ्तार
गम्भीरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस की कई टीमे लगातार दविश दे रही थी। इसी दौरान आज बृहस्पतिवार को मुखबिर से सूचना मिली कि अपनी बहन की हत्या करने वाला आरोपी अजय सरोज गोसाई बाजार नहर पुलिया पर कही भागने की फिराक में खड़ा है। इस सूचना पर पुलिस टीम तत्काल गोसाई बजार नहर पुलिया पर पहुँचकर अजय सरोज को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया है।
पूछताछ में अजय सरोज ने बताया कि मंगलवार की शाम करीब 04 बजे जब मेरे पिता सब्जी लेने के लिये गोसाई की बजार चले गये। मै अपनी छोटी बहन उजाला को ठंडा लेने के लिये अपने गाँव में स्थित नहर की पुलिया पर भेज दिया। घर में ज्योति को अकेला पाकर भीतर से मुख्य दरवाजा बन्द कर दिया तथा उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने का प्रयास किया जिसका विरोध वह करने लगी तब मै उसे थप्पड़ से मारकर नियंत्रित करने का प्रयास किया किन्तु वह नही मानी। तब लोहे के बट्टे से उसके सर पर मार दिया वह जमीन पर गिर गयी। तब मै उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाया किन्तु इसके बाद वह मुझसे कही कि तुमने जबरजस्ती मेरे साथ किया है, मै इस बात को घर वालो को बताऊंगी। जिसके बाद मैने उसे अपने हाथ से गला दबाकर उसकी हत्या कर दिया तथा शव को घर के कमरे में स्थित दीवान बेड में रखकर छिपा दिया ताकि रात में किसी सूनसान स्थान पर फेका जा सके। अजय की निशानदेही पर उसके किचन से हत्या में प्रयुक्त बट्टा बरामद कर लिया है।

No comments