Breaking Reports

यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की नई तारीख का ऐलान


लखनऊ : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बोर्ड परीक्षाओं की नई तारीख का ऐलान कर दिया है। नए शेड्यूल के अनुसार यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 8 मई से शुरू होंगी। यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 8 मई से शुरू होकर 25 मई तक चलेंगी जबकि 12वीं की परीक्षाएं 28 मई को समाप्त होंगी। इससे पहले ये परीक्षा 24 अप्रैल से शुरू होनी थी। पंचायत चुनाव के चलते 24 अप्रैल की जगह यूपी बोर्ड के एग्जाम 8 मई से करने का फैसला किया गया है।


माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी बयान के मुताबिक हाई स्कूल की परीक्षाएं 12 कार्यदिवस में और इंटर की परीक्षाएं 15 कार्यदिवस में पूरी करा ली जाएंगी। साल 2021 की हाई स्कूल परीक्षा के लिए 16,74,022 छात्रों और 13,20,290 छात्राओं ने तथा इंटर की परीक्षा के लिए 14,73,771 बालकों और 11,35,730 बालिकाओं ने पंजीकरण कराया है। यूपी बोर्ड ने नकल विहीन और सुचितापूर्ण परीक्षा के आयोजन के लिए मंडल संयुक्त शिक्षा निदेशकों और जिला विद्यालय निरीक्षकों को पूरी तैयारी करने के निर्देश दिए हैं।








No comments