Breaking Reports

लूट की घटना को अंजाम देने जा रहे चार गिरफ्तार


आजमगढ़ : बरदह थाना क्षेत्र में चार व्यक्ति इकट्ठा होकर लूट की योजना बना रहे थे। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने चारों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है।


 बरदह थाने की पुलिस शनिवार की रात्रि को गोड़हरा से भीरा होते हुए ठेकमा की तरफ जा रहे थी। इसी के मुखबिर से सूचना मिली कि बादिल बाबा के मजार के सामने 4 लोग लूट की योजना बनाकर तैयार है। उनके पास असलहा व लूट करने के संसाधन भी है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँच गयी। आने जाने वाली गाड़ी की रोशनी में देखा कि मजार के सामने चार लोग खड़े है। पुलिस ने घेरकर चारो व्यक्तियों को मजार के सामने ही पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्तियों ने अपना नाम सर्वेश सरोज पुत्र राजेश सरोज (21), पुष्पेश सरोज पुत्र बेचन सरोज (24) निवासीगण सिरवां थाना गम्भीरपुर, दीपक सरोज पुत्र सुबाष सरोज (24) एवं भीम सरोज पुत्र घनश्याम सरोज (23) निवासी ग्राम बालडीह थाना गम्भीरपुर बताया। मौके से एक तमन्चा, दो जिन्दा कारतूस, दो लोहे की राड, एक टार्च, तीन मोबाइल, एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ है। पकड़े गये चारो व्यक्तियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर व बरामदगी मोटर साईकिल को सीज कर दिया गया।

पूछताछ में चारों ने एक साथ बताया कि हम चारो लोग यहाँ लूट करने के लिए इक्कठा हुए थे। यहीं पर हम लोग लूट की योजना बनाकर कुछ ही देर मे मौका पाकर घटना को अंजाम देते वाले थे।

No comments