Breaking Reports

नामांकन, मतदान एवं मतगणना की कम्प्यूटर से होगी निगरानी, डीएम ने किया निरीक्षण


आजमगढ़ : त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के दृष्टिगत आज कलेक्ट्रेट के कक्ष संख्या-48 में स्थापित कंट्रोल रूम का जिलाधिकारी राजेश कुमार ने निरीक्षण किया है।  


   जिलाधिकारी ने बताया कि पंचायत निर्वाचन-2021 का सुचारू रूप से संचालन करने हेतु कलेक्ट्रेट स्थित कक्ष संख्या 48 में कन्ट्रोल को शिकायती कक्ष बनाया गया है। कन्ट्रोल रूम में सभी ब्लॉकों के नामांकन, मतदान एवं मतगणना की निगरानी हेतु ब्लॉकबार कम्प्यूटर लगाये गये हैं तथा सभी कम्प्यूटरों पर ओपरेटर लगाये गये हैं। सभी ब्लॉकों को कम्प्यूटर से जोड़ने का ट्रायल कराया गया तथा आने वाली कमियों को तत्काली ठीक करने हेतु एनआईसी के अधिकारी को निर्देश दिया गया।


जो व्यक्ति आचार संहिता का उल्लंघन कर रहा है, उसके विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया। व्हाट्सएप पर शिकायत सुनने हेतु व्हाट्सएप नम्बर भी जारी किया गया है, जिसका नम्बर 7307106567 है। इस नम्बर पर कोई भी सीधे छोटी वीडियो बनाकर एवं शिकायत भी भेज सकता है।

No comments