Breaking Reports

ट्रक ड्राईवर से पैसा छिनने वाले चार बदमाश गिरफ्तार


आजमगढ़ : अतरौलिया क्षेत्र में ट्रक ड्राइवर से रुपये व कागजात छीन लिए थे। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों को ढूंढ रही थी। पुलिस ने रूपये, कागज और कार समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

आज शुक्रवार को अतरौलिया थाना पुलिस चेकिंग के लिए बूढ़नपुर चौराहे पर मौजूद थी। इसी दौरान कप्तानगंज की तरफ से एक सफेद रंग कार आती हुई दिखाई पड़ी। पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो चालक कार को बिना रोके अतरैठ रोड पर जाने लगा। सन्देह होने पर पुलिस टीम के द्वारा अलग-अलग मोटर साइकिल से उक्त कार का पीछा किया तो लगभग दो किलो मीटर जाते-जाते शेरवां नदी पुलिया के पास ओवरटेक करके रोक लिया गया। कार में बैठे हुए चार नवयुवकों के नीचे उतार कर उनका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम नन्दन सिंह (21) पुत्र त्रिवेणी सिंह ग्राम अमारी थाना अतरौलिया, मनीष कुमार सिंह (28) पुत्र शिव बालक प्रजापति ग्राम- रिठारी थाना कोरारा जिला हमीरपुर, निसार अहमद (19) पुत्र शाहिद अहमद ग्राम गोपालगंज थाना अहिरौला, आयुष सिंह (24) पुत्र देवेन्द्र बहादुर सिंह ग्राम अमारी थाना अतरौलिया बताया। तलाशी के दौरान नन्दन सिंह के पास से 1500 रूपया बरामद हुआ, जिसको उसने अपने साथ में मौजूद तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर ट्रक ड्राईवर से बूढ़नपुर में छीना था। निसार अहमद के पास से 500 रूपया बरामद हुआ। पुलिस ने पीड़ित ट्रक चालक उमेश कुमार को बुलाकर आरोपियों की पहचान कराया। इसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया है।

No comments