वोटरों को प्रभावित करने के लिये मीट पार्टी देना पड़ा महंगा, पूर्व प्रधान व उसका भाई गिरफ्तार
जहानागंज थाने की पुलिस क्षेत्र में भ्रमणशील थी। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि ग्राम गोधौरा में पूर्व प्रधान राकेश राय उर्फ बबलू राय अपने ट्यूबेल पर प्रधान प्रत्याश के पक्ष में गांव के लोगों को इकट्ठा कर मीट पार्टी दे रहा है और उन्हें अपने प्रधान प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने के लिये लोभ लालच व प्रलोभन दे रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम मुखबिर के साथ गोधौरा से कोईलारी जाने वाली पक्की सड़क पर स्थित ट्यूबेल के पास पहुंची तो वहां काफी लोग बिना मास्क लगाये कोविड-19 की गाईड लाइन का उल्लंघन करते हुए पास-पास बैठे थे और एक बड़े भगौने में चुल्हे पर मीट बन रहा था। वहां पर दो व्यक्ति अपने प्रत्याशी के लिये वोट देने की बात कह रहे थे और यह भी कह रहे थे कि आप को जितनी भी दावत खानी हो खा लिजिये पर वोट हमारे प्रधान पद के प्रत्याशी को ही दीजियेगा। पुलिस वालो को देखकर बाकी लोग भाग गये। वहां मौजूद दो व्यक्तियों ने अपना नाम राकेश राय उर्फ बबलू राय (पूर्व ग्राम प्रधान) व योगेश राय पुत्रगण शिवकुमार राय ग्राम गोधौरा थाना जहानागंज बताया। पुलिस ने मौके पर बन रहे मीट को नष्ट कर बर्तन व औजार कब्जे में ले लिये।
इस संबंध में स्थानीय थाने पर राकेश राय व योगेश राय के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया। विरोध करने पर राकेश राय व योगेश राय को बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की इस कार्यवाही से पूछताछ के दौरान राकेश राय व योगेश राय ने बताया गया कि इसके पूर्व कार्यकाल में प्रधान था। इस बार भी हमारी चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी थी परन्तु सीट अनुसूचित वर्ग में सुरक्षित हो जाने के कारण चुनाव नही लड़ पा रहे है। इसलिये एक अनुसूचित वर्ग के प्रधान प्रत्याशी को समर्थन कर रहे है। गांव के वोटरों को उसके पक्ष में वोट देने व प्रभावित करने के लिये यह पार्टी दिये थे।

No comments