Breaking Reports

रिशतेदार के घर युवक की मौत, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया


आजमगढ़ : जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की सुबह एक युवक मृत पाया गया। मृतक अपने रिश्तेदार कर घर आया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।


मिली जानकारी के अनुसार, मुबारकपुर थाना क्षेत्र के गढ़वल गांव निवासी 25 वर्षीय धनंजय पुत्र पलटन शुक्रवार को अपने एक रिश्तेदार के घर जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के ओलमापुर पहुंचा। रात में वह चारपाई पर सोया था और सुबह मृत पाया गया। सूचना मिलने पर जीयनपुर कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी जब मृतक के परिजनों को हुई तो परिजनों ने मारपीट कर हत्या किए जाने का आरोप लगाया। जिस पर पुलिस ने रिश्तेदार के पुत्र को हिरासत में ले लिया और पूछताछ में जुटी है।


आशंका जताई जा रही है कि रिश्तेदार के लड़के की पत्नी से मृतक के अवैध संबंध थे। इसी को लेकर उसकी हत्या कर दी गई है। मृतक तीन भाईयों में दूसरे नंबर पर था और अभी तीन माह पूर्व ही उसकी शादी हुई थी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

No comments