Breaking Reports

प्रेमी देवर के साथ मिलकर खुद के पति की हत्या, दोनों गिरफ्तार


आजमगढ़ : मुबारकपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात छत पर सो रहे दंपती पर अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया था। इस हमले में पति की मौके पर ही मौत हो गयी थी, जबकि पत्नी घायल हो गई थी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी। जिसमें यह तथ्य सामने आया कि मृतक की पत्नी ने अपने चचेरे देवर के साथ मिलकर यह हमला करवाया था। पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

मुबारकपुर थाना क्षेत्र के भगतपुरवा अमिलो गांव निवासी दिनेश राम मंगलवार की रात अपनी पत्नी बीना के साथ छत पर सो रहा था। देर रात अज्ञात बदमाशों ने छत पर चढ़कर धारदार हथियार से गला रेत कर दिनेश की हत्या कर दी। साथ ही पत्नी बीना पर भी चाकू से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर हमलावर मौके से भाग निकले। परिजनों ने स्थानीय थाने पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस की छानबीन में यह मामला सामने आया कि मृतक की पत्नी और उसके चचेरे भाई विपिन के बीच अवैध संबंध था। इसी को लेकर बीना और विपिन ने हत्या की है। आज बृहस्पतिवार को स्थानीय थाने की पुलिस ने दिनेश की हत्या करने वाले उसके चचेरे भाई व मृतक की पत्नी बीना को गिरफ्तार किया है।


 पूछताछ में विपिन एवं बीना ने अपना जुर्म स्वीकार किया है। विपिन की निशादेही पर हत्या में प्रयुक्त चापड़ एवं घटना के समय पहने हुए रक्त रंजित कपड़े अलग-अलग स्थानों से बरामद हुए हैं। आरोपी विपिन ने बताया कि मै व मेरी भाभी बीना आपस में प्रेम करते हैं तथा काफी दिनों से हम दोनों के बीच अन्तरंग सम्बन्ध है। बीना गर्भवती है और मेरे भाई दिनेश पता चल गया था कि वह मेरे बच्चे की माँ बनने वाली है। मेरे भाई दिनेश ने भाभी से बच्चा गिराने को कहा। और कहा कि अगर बच्चा रुका तो तुम्हे व तुम्हारे बच्चे और विपिन को मार देगा। उनके द्वारा बार- बार को बच्चा गिराने के लिए दबाव बनाया जाता था। इस बात को लेकर 3-4 दिन पहले दिनेश व मेरे बीच काफी विवाद हुआ था। तभी मैने व बीना मिलकर दिनेश को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। बीना भाभी ने मुझे बड़ा चाकू लाने के लिए रुपये दिये और कहा कि एक बढ़िया बड़ा चाकू लाओ जिससे इसका काम तमाम कर दिया जाय। मै दुकान से चाकू खरीदा और लाकर घर मे छुपाकर रख दिया। योजना के मुताबिक मंगलवार की रात को बीना भाभी ने मुझे मैसेज करके बताया कि दिनेश सो गया है आ जाओ, इस पर मै चाकू लेकर छत के ऊपर गया जहा पर बीना व दिनेश सोये थे। दिनेश गहरी नींद में सोये थे बीना जगकर मेरा इंतजार कर रही थी। मुझे देखकर बीना ने एक हाथ से दिनेश के सीने व दूसरे हाथ से उसके सिर को पकड़ा, फिर मैने अपने हाथ में लिए बड़े चाकू से दिनेश के गर्दन पर जोरदार एक वार किया। इस पर बीना ने उनका मुह बन्द कर दिया ताकि आवाज न निकले। इसके बाद और एक बार मैने दिनेश के गर्दन पर वार किया तो वह तड़फड़ाने लगा तथा थोड़ी देर बाद शांत हो गया। जब विश्वास हो गया कि दिनेश मर चुका है तब बीना ने कहा कि चाकू से मुझे भी चोट पहुँचा दो, जिससे लोगों को शक ना हो सके। इस पर मैने दाहिने बांह पर हल्का वार किया तो उसकी बांह कट गयी। उसके बाद मैने घटना को लूट पाट का रुप देने के लिए छत पर बने कमरे में रखा बक्से को खोलकर उसमें रखे हुए कपड़ों को कमरे के अन्दर बिखेर दिया तथा छत से नीचे आकर बीना को सीढ़ी के नीचे गलियारे में बैठाकर चापड़ लेकर भाग गया। चापड़ को लोहिया गाँव के पोखरे के किनारे जलकुम्भी के ढेर मे छिपा दिया।

No comments