फायरिंग के मामले में अवैध तमंचा के साथ एक गिरफ्तार
आजमगढ़ : शहर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को फायरिंग हुई थी। इस मामले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक युवक को अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार किया है।
नगर कोतवाली पुलिस भ्रमणशील रहकर हर्रा की चुंगी पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दिया कि कल मंगलवार को उकरौड़ा में जो गोली चली थी, उसे चलाने वाला युवक सुधीर सिंह सिक्स लेन पुल के नीचे बायी तरफ जाने वाले रास्ते पर खड़ा है। उसके पास अवैध तमंचा व कारतूस भी है। पुलिस टीम मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँची। मुखबिर ने वहां खड़े उक्त युवक की तरफ इशारा करके बताकर वापस चला गया। पुलिस टीम ने उस युवक के करीब पहुँची तो वह पुलिस को देखकर इधर उधर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस टीम ने घेरकर उसे पकड़ लिया। पकड़े गये युवक ने अपना नाम सुधीर सिंह पुत्र इन्द्रपाल निवासी उकरौड़ा थाना कोतवाली (25) बताया। मौके पर तलाशी में उसके पास से एक अवैध तमन्चा, एक खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है। बरामद तमन्चा व कारतूस के सम्बन्ध में कोतवाली थाने पर सुधीर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

No comments