Breaking Reports

वोटरों को बांटने के लिए घर में रखा था देशी शराब, एक गिरफ्तार


आजमगढ़ : बिलरियागंज थाना क्षेत्र में एक ग्राम प्रधान वोटरों को बांटने के लिए देशी शराब अपने घर में रख था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसके घर पर छापा मारकर भारी मात्रा में शराब बरामद किया है तथा एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जबकि ग्राम प्रधान मौके से फरार हो गया।


बिलरियागंज थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार सिंह अपने साथी पुलिस टीम के साथ सोमवार की रात्रि क्षेत्र में भ्रमणशील होकर जैगहा बाजार में मौजूद थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम प्रधान श्रीनगर सियरहा के घर में मतदाताओ को बांटने के लिए काफी मात्रा में देशी शराब रखी हैं। इस सूचना पर विश्वास पुलिस टीम उक्त ग्राम प्रधान के घर पर पहुंचकर घर को चारों तरफ से घेरकर दरवाजे के गेट पर खड़े होकर आवाज लगाया गया तो दो व्यक्ति पीछे के दरवाजे से भागने लगे। पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया तथा एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। 


पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम अंकुर यादव पुत्र रमेश यादव ग्राम श्रीनगर सियरहा (23) बताया। फरार व्यक्ति का नाम राजेश यादव पुत्र कल्पू यादव ग्राम प्रधान श्रीनगर सियरहा बताया है। घर की तलाशी के दौरान एक कमरे में 7 पेटी देशी शराब की रखी हुई हैं, जिसमें 45-45 शीशी देशी शराब (200ml) है। गिरफ्तार युवक शराब रखने का लाइसेंस दिखाने में असर्मथ रहा। अपने गलती को स्वीकार करते हुए बताया कि यह शराब ग्राम प्रधानी के चुनाव में वोटरो को लुभाने के लिए बांटा जायेगा। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया है।

No comments