अन्तर्राज्यीय लूटेरा गैंग का पर्दाफ़ाश, 25 हजार का ईनामिया सहित चार गिरफ्तार
सरायमीर पुलिस टीम, सर्विलांस टीम तथा स्वाट टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि कई दिनो से जिस अपराधी की तलाश है, वह आज थोड़ी देर में डिस्कवर बाइक से अपने साथी के साथ बीच में बोरी रखे हुये आ रहा है। वह सरायमीर बाजार में जायेगा। इस सूचना पर उक्त टीम डोमरी मोड़ से दिनेश यादव पुत्र सतई यादव निवासी विच्छलपुर थाना सरायख्वाजा जिला जौनपुर व इन्द्रेश यादव उर्फ सोनू पुत्र चन्द्रेश यादव निवासी कछरा थाना शाहगंज जौनपुर को गिरफ्तार किया है। तलाशी में अपराधियों के पास एक देशी रिवाल्वर, 4 जिन्दा कारतूस, दो आधार कार्ड, दो ड्राइविंग लाईसेन्स, तीन मोबाईल,1200 रूपये, एक मिल्क पाउडर की बोरी तथा एक मोटरसाईकिल बरामद हुआ।
पूछताछ में दिनेश यादव ने बताया कि हम लोगों का एक गैंग है, जो फर्जी ड्राईविंग लाइसेन्स व आधार कार्ड बनवाकर मुम्बई, गुजरात, दिल्ली, हरियाणा आदि स्थानों पर माल वाहक गाड़ी चलाते है और मौका देखकर गाड़ी माल सहित लाकर माल बेच देते है और गाड़ी लावारिश छोड़ देते है। मोबाईल नम्बर नया रहता है, लाइसेन्स व आधार कार्ड फर्जी बना लेते है जिससे हम लोग पकड़े नही जाते है। हमारे गैंग में मेरे अलावा लक्ष्मण बिन्द पुत्र मायाराम बिन्द निवासी बरौरा बाजार चकपट्टी थाना बरदह आजमगढ़, रोहित गौड़ निवासी दुबरा बाजार, कृपाशंकर बिन्द निवासी बघवा महादेव, राजमन बिन्द पुत्र मुन्ना राम निवासी चकपट्टी बरौरा बाजार थाना बरदह शामिल हैं। दो वर्ष पहले गुजरात से गैस की गाड़ी ले आये थे, जो दिल्ली में सेठ को बेच दिये थे। इस तरह इलायची, बिस्किट की गाड़ी का माल भी बेच चुके है। 13 जनवरी को एक छोटा कन्टेनर जो राजमन, मै, के0पी0 उर्फ कृपाशंकर, लक्ष्मण, रोहित गौड़ मिलकर तरावडी करनाल हरियाणा से गायब किया था। गाड़ी में लदा मिल्क पाउडर गोपनीय जगह पर राजमन व लक्ष्मण ने उतार कर गाड़ी को नौवतपुर में छोड़ दिया गया। गाड़ी में करीब 600 बोरी मिल्क पाउडर लदी थी। 200 बोरी हम लोग बेच चुके हैं और 400 बोरी लक्ष्मण व राजमन कही रखे है।
बेची हुई मिल्क की बोरियो के बारे में बताया कि हम लोगों से आपस में बातचीत कर सोनू अग्रहरी पुत्र उमाकान्त अग्रहरी निवासी चुड़ी मोहल्ला पूर्वी कौड़िया थाना शाहगंज जनपद जौनपुर को 200 बोरी मिल्क पाउडर बेच दी है तथा उसी में से एक बोरी लेकर सैम्पल दिखाने सरायमीर जा रहे थे। उक्त टीम ने इनकी निशादेही पर सोनू अग्रहरी से पूछताछ किया जिसमें उसने बताया कि मै उसको सोनू मौर्या निवासी अकारीपुर थाना बक्शा जनपद जौनपुर को बेच दिया हूँ। पुलिस टीम ने सोनू मौर्या को उसके घर से पुलिस हिरासत में लेकर बोरियो के बारे में पूछताछ किया तो उसने बताया कि मैने 53 बोरियां बेच दी है तथा शेष 147 बोरी उसके गोदाम में है जिसे पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने सोनू अग्रहरी व सोनू मौर्या उर्फ शिवकुमार को उनके घर से गिरफ्तार किया है। दिनेश यादव पर 25000 रुपये का पुरस्कार पूर्व में ही घोषित है।

No comments