Breaking Reports

कार से कुचलकर हत्या करने के मामले में एक गिरफ्तार, कार बरामद


आजमगढ़ : महाराजगंज थाना क्षेत्र में चुनावी रंजिश को लेकर कुड़ही गांव निवासी प्रिस उर्फ बिट्टू (20) पुत्र राजेंद्र प्रसाद की कार कुचलकर हत्या कर दी गयी थी। मृतक के पिता ने स्थानीय थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था। इस सम्बन्ध में पुलिस ने कार के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।


महराजगंज थाना पुलिस बृहस्पतिवार को कस्बा महराजगंज के पास मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि हत्या के दर्ज मुकदमे से सम्बन्धित आरोपी संजय निवासी कुढ़ही थाना महराजगंज इस समय चार पहिया वाहन सरदहां बाजार से गोपालपुर होते हुए रग्घुपुर की तरफ जाने वाले रास्ते से कही भागने की फिराक में है। इस सूचना पर विश्वास करके पुलिस टीम मुखबिर को साथ लेकर रग्घुपुर तिराहे के पास आकर वाहनों की चेकिंग करने लगी। कुछ देर बाद एक मारुति सुजुकी रिट्ज गाड़ी आती हुई दिखाई दी, जिसकी तरफ मुखबिर ने इशारा करके हट गया। उक्त वाहन का चालक पुलिस को गाड़ियो की चेकिंग करते देखकर गाड़ी रोककर गाड़ी से निकलकर भागने लगा। तभी पुलिस टीम ने उक्त व्यक्ति को 10-15 कदम जाते-जाते एकबारगी घेर कर पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम संजय उर्फ रवीन्द्र (35) पुत्र उदयभान यादव ग्राम कुढ़ही थाना महराजगंज बताया। 


  संजय ने पूछताछ में बताया कि इस घटना में मेरा कोई दोष नही है। मेरे गांव के अनिल पुत्र जीवधन व उक्त ग्रामसभा के चन्द्रभूषण यादव पुत्र रामवृक्ष यादव से चुनाव व प्रधानी को लेकर रंजिश थी। इसी रंजिश को लेकर अनिल, अखिलेश अमरनाथ पुत्र राजेन्द्र निवासी जजीमनज्योति थाना महराजगंज व रवि पुत्र मुरारी यादव निवासी आराजी देवारा करखिया (कोटिया) थाना रौनापार के कहने पर गाड़ी चलाकर चन्द्रभूषण के घर पर चला गया था। ये लोग चन्द्रभूषण के घर पर इनके बड़े भाई राधेश्याम को गाली गुप्ता धमकी आदि दिये थे, वहां से  लोग लौटकर आ रहे थे कि रास्ते में रैन बसेरा कुड़ही बन्धे के पास चन्द्रभूषण का भतीजा बिट्टू उर्फ प्रिन्स मिल गया। वह हम लोगों को देखकर गाली गुप्ता देने लगा, जिस पर अनिल, अखिलेश, अमरनाथ व रवि ने मुझसे कहा कि प्रिन्स के ऊपर गाड़ी चढ़ाकर मार डालो। इन लोगों के कहने पर उसके ऊपर गाड़ी चढ़ा दिया, साहब इसमें मेरी कोई गलती नही है।

No comments