Breaking Reports

अवैध गोमांस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार


आजमगढ़ : बिलरियागंज थाना क्षेत्र में गोमांस को बेचने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वहीं दूसरा व्यक्ति मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने 46 किग्रा गोमांस बरामद किया है।


बिलरियागंज पुलिस टीम बृहस्पतिवार को क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली की हेगाईपुर गाँव की तरफ से एक मोटर साईकिल पर दो व्यक्ति एक बोरी में गाय का मांस लेकर शहाबुद्दीनपुर की तरफ आ रहे हैं। इस सूचना पर विश्वास करके पुलिस टीम शहाबुद्दीनपुर पहुँच गयी। कुछ ही देर बाद हेगाईपुर गाँव की तरफ से एक मोटर साईकिल आती हुई दिखाई दी, जिसपर मुखबिर ने इशारा करके हट गया। पुलिस टीम सामने से आती हुई मोटर साइकिल को टार्च की रोशनी में रूकने का इशारा किया गया तो पुलिस को सामने देखकर चालक हड़बड़ाहट में मोटर साईकिल पीछे मोड़ना चाहा कि मोटर साईकिल के पीछे बैठा व्यक्ति एक बोरी को हाथ में लिये हुए रोड के किनारे गिर गया और मोटर साईकिल सहित चालक भाग गया। पुलिस टीम रोड के किनारे गिरे हुए व्यक्ति को घेरकर एक प्लास्टिक की बोरी के साथ पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम अल्तमश (22) पुत्र शहबान निवासी ग्राम सिकन्दरपुर आइमा थाना महराजगंज बताया। मौके से एक प्लास्टिक की बोरी में ताजा कटा हुआ 46.6 किग्रा गोमांस बरामद हुआ।

No comments