Breaking Reports

मुबारकपुर : सेल्समैन अंगद यादव की हत्या में प्रयुक्त पिस्टल बरामद


आजमगढ़ : मुबारकपुर थाना क्षेत्र में 8 मार्च की देर रात को बदमाशों ने घर जा रहे सेल्समैन की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके सम्बन्ध में मृतक के चचेरे भाई इन्द्रजीत यादव ने स्थानीय थाने पर एफआईआर दर्ज कराया था। इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी पिन्टू यादव समेत दो लोग पूर्व में ही गिरफ्तार किये जा चुके हैं और एक आरोपी ने कोर्ट में आत्म समर्पण कर दिया था।


मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बम्हौर निवासी अंगद यादव पुत्र कपिलदेव यादव सिधारी बाजार में स्थित अग्रेंजी शराब की दुकान पर सेल्समैनी का कार्य करता था। 08 मार्च की रात 10 बजे वह दुकान से अपने घर जा रहा था, कि रास्ते में नीबी बुजुर्ग गांव पार करके सिक्सलेन के बगल में पिन्टू यादव पुत्र रामकिशुन यादव व शिवानन्द चौबे उर्फ सोनू चौबे पुत्र जयनाथ चौबे ग्राम कारीसाथ थाना जहानागंज ने साजिश के तहत हत्या कर दिया था। इस सम्बन्ध में मृतक के चचेरे भाई इन्द्रजीत यादव ने स्थानीय थाने पर एफआईआर दर्ज कराया था। इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी पिन्टू यादव व शिवानन्द चौबे उर्फ सोनू चौबे को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया था तथा एक आरोपी बृजेश यादव उर्फ ललई ने खुद को कोर्ट में आत्म समर्पण कर दिया था।


 आज बुधवार को प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्र अपनी टीम के साथ कोर्ट द्वारा पुलिस कस्टडी रिमांड में जिला कारागर से बृजेश यादव उर्फ ललई को साथ में लेकर उपरोक्त हत्याकाण्ड में प्रयुक्त पिस्टल की बरामदगी के लिए साथ में लेकर उसके गांव बलईसागर पहुँचें। बृजेश यादव ने बताया कि जिस पिस्टल से अंगद यादव को गोली मारी थी, वह पिस्टल मैने अपने घर के पीछे बने भैस के तबेले के पीछे कोने में छिपा कर रखा हूँ। बृजेश के बताये स्थान पर जाकर पुलिस ने एक काली पॉलिथिन में से एक पिस्टल व 2 जिन्दा कारतूस बरामद किया है। बृजेश ने पूछताछ में बताया कि अंगद यादव को अपने साथी पिन्टू यादव के साथ मिलकर गोली मारा था। तभी मेरी पिस्टल फंस गयी थी तो हम लोगों ने मिलकर गेहूँ के खेत में गला दबाकर हत्या किया था।

No comments