Breaking Reports

छेड़खानी करने और विरोध करने पर मारपीट करने के मामले में एक गिरफ्तार


आजमगढ़ : मुबारकपुर थाना क्षेत्र में घर में घुसकर छेड़खानी करने और विरोध करने पर मारपीट करने के मामले में महिला ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।


 मुबारकपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी महिला ने स्थानीय थाने पर तहरीर दिया कि गाँव के मानसिंह यादव, अंदीप व विरेन्द्र यादव मेरे घर पर आये और मेरी लड़की के साथ छेड़खानी करने लगे व कपड़े फाड़ दिये। विरोध करने पर मुझे व मेरी लड़की को गाली गलौज देते हुए मारने पीटने लगे। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने स्थानीय थाने पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दिया। जिसके क्रम में आज बुधवार को प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्र व उनकी टीम ने उपरोक्त मुकदमा में वांछित आरोपी वीरेंद्र यादव के घर पर दविश दी तो वह अपने घर पर मिला, जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी का चालान न्यायालय किया गया है।

No comments