नाबालिग का अपहरण करने वाला गिरफ्तार
आजमगढ़ : कन्धरापुर थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने मंगलवार को स्थानीय थाने पर हरिवंश राम पुत्र हरिनाथ राम ग्राम सेहदा और विमल कुमार पुत्र रमाशंकर बकीपुर सोनहरिया पर अपनी 14 वर्षीय पुत्री को बहला फुसलाकर कर भगा ले जाने के सम्बन्ध में एफआईआर दर्ज कराया था।
आज शुक्रवार को स्थानीय थाने की पुलिस क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि उपरोक्त मुकदमा से सम्बन्धित आरोपी व अपहृता भंवरनाथ चौराहे के पास कही जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे है। इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम मुखबिर को साथ लेकर भंवरनाथ चौराहे पर जैसे ही पहुँचे कि मुखबिर ने दोनों की तरफ इशारा करके बताया। पुलिस टीम ने घेरकर दोनों को रोका तो अपहृता लड़की रुक गयी तथा लड़का भागने लगा। पुलिस ने दौड़ाकर आरोपी हरिवंश कुमार (23) को गिरफ्तार कर लिया।
No comments