पेड़ से लटकता मिला युवक का शव
आजमगढ़ : सरायमीर थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह सीवान में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटकता हुआ मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक सरायमीर थाना क्षेत्र के मंजीरपट्टी गांव निवासी जगदीश चौहान (25) पुत्र लल्लन चौहान का सुबह कुएं के पास नीम के पेड़ से लटकता शव मिला। परिजनों के मामले उसका दिमागी संतुलन ठीक नहीं था। वह रविवार को रात्रि आठ बजे खाना खाने के बाद कहीं जाने के लिए घर से निकला था। सुबह घर से 100 मीटर दूरी पर स्थित कुएं के पास नीम के पेड़ पर चुनरी का फंदा लगा लिया था। सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की अभी शादी नहीं हुई थी। वह छह भाई और दो बहनों में दूसरे नंबर पर था।
No comments