दुकानदार के साथ मारपीट, व्यापारियों ने कोतवाली का किया घेराव
आजमगढ़ : जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन कराने के लिए निकले एसडीएम सदर और पुलिस टीम के साथ व्यापारियों का विवाद हो गया। व्यापारियों ने आरोप लगाया है की एसडीएम के निर्देश पर पुलिस ने एक दुकानदार की पिटाई कर दी और उन्हे जबरदस्ती कोतवाली उठा ले गयी। इसके बाद व्यापारियों ने दुकानें बंद कर शहर कोतवाली का घेराव कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। इस प्रदर्शन में भाजपा व सपा के नेता भी पहुंच गए हैं।
मंगलवार को एसडीएम सदर गौरव कुमार अपनी टीम के साथ शहर में चौक पर स्थित दुकानों पर मास्क चेक कर रहे थे। इसी दौरान सर्राफा की दुकान पर मास्क न लगाने के मामले को लेकर दुकानदार आशीष गोयल और टीम में विवाद हो गया। इसके बाद पुलिस ने दुकानदार को लाठियों से पीटना शुरू कर दिया और जबरदस्ती उठाकर कोतवाली ले आई। इसके विरोध में व्यापारियों ने चौक क्षेत्र की दुकानों को बंद करके सैकड़ों की संख्या में कोतवाली का घेराव कर एसडीएम सदर व पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर शुरू कर दिया। वहीं व्यापारियों के सड़क पर उतरने की जानकारी होने पर कई भाजपा, सपा व कांग्रेस नेता भी मौके पर पहुंच गए।

No comments