सड़क दुर्घटना में तीन दोस्तों की मौत, कार से विन्ध्याचल जाते समय हुआ हादसा
आजमगढ़ : जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की देर रात एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई। इस हादसे में कार सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार, देवरिया जिले के सदर थाना क्षेत्र के निवासी रवि मिश्रा(30) पुत्र त्रियुगी मिश्रा, राहुल चौहान(30) पुत्र राजेश चौहान और बस्ती जिले के मुडेरवा निवासी अनुपम सिंह(30) पुत्र फूलचंद सिंह तीनों दोस्त शनिवार की रात कार से विंध्याचल के लिए निकले थे। देर रात जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के केशवपुर जंगल के पास पहुंचे ही थे कि अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित गहरे गड्ढे में गिर गई। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल दोनों युवकों की जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों को सूचना पुलिस द्वारा दी गई।

No comments