Breaking Reports

सभी स्कूल व कोचिंग 30 अप्रैल तक बंद


लखनऊ : कोरोना वायरस के बढ़ते को देखते हुए प्रदेश सरकार ने स्कूल-कॉलेज बंद करने की मियाद बढ़ाने का फैसला लिया है। सरकार ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी निजी और सरकारी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग को 30 अप्रैल तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। पहले से तय परीक्षा हो सकेंगी।


मुख्यमंत्री कार्यालय से ट्वीट कर कहा गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर प्रदेश में कक्षा 01 से 12वीं तक के सभी सरकारी/गैर सरकारी विद्यालयों में 30 अप्रैल तक पठन-पाठन स्थगित रखा जाए। कोचिंग सेंटर भी बंद रहें। इस अवधि में पूर्व निर्धारित परीक्षाएं हो सकती हैं और आवश्यकता के अनुरूप शिक्षक व अन्य स्टाफ आ सकते हैं।



No comments