अनिल यादव हत्याकांड में शामिल तीन और आरोपी गिरफ्तार
बरदह थाना क्षेत्र के असाऊर सोनहरा गांव निवासी 42 वर्षीय अनिल यादव पुत्र कन्हैया अहमदाबाद में जींस की फैक्ट्री चलाता था। वह घटना से एक सप्ताह पूर्व ही प्रधानी का चुनाव लड़ने के लिए गांव वापस आया था। होली के दिन सोमवार की रात चुनावी रंजिश को लेकर निवर्तमान प्रधान रणविजय से विवाद हो गया। इस दौरान निवर्तमान प्रधान व उसके साथियों ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर अनिल यादव को अधमरा कर हमलावर मौके से फरार हो गए थे। जिसके बाद अनिल की मौत हो गई। इस सम्बन्ध में निवर्तमान प्रधान समेत नौ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया था, जिसमें पुलिस ने निवर्तमान प्रधान समेत तीन लोगों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस अन्य आरोपियों की तालाश कर रही थी।
आज शुक्रवार को बरदह थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ ग्राम सोनहरा में हत्या के नामजद आरोपियों के घर व छिपने के स्थानों पर दबिश दे रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि अनिल यादव की हत्या में शामिल आरोपी शशिकान्त यादव, इन्दल यादव व लालबहादुर यादव भादों मोड़ पर किसी सवारी का इंतजार कर रहे है। कहीं बाहर भागने की तैयारी में हैं। इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम मुखबिर के बताये हुए स्थान पर पहुँच गये। जैसे ही मोड़ के पास आये तो बांये तरफ मन्दिर के पास तीन लोग खड़े थे, जो पुलिस को देखकर हरकत में आये। पुलिस ने तुरन्त तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों ने पूछताछ में बताया कि घटना के बाद अपने-अपने डन्डे एक गेहूं के खेत में फेंक कर भाग गये थे। घटना के बाद हमलोग इधर उधर छुपे रहे थे। जैसे ही मौका मिला तो हम निकल कर शाहगंज जाने के लिए सवारी का इंतजार कर रहे थे। जिन डण्डो से हमने अनिल यादव को मारा था वो डण्डे हम चलकर बरामद करा सकते हैं। इस पर पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों को साथ लेकर ग्राम सोनहरा पहुंचकर उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त डंडे को बरामद किया है। गिरफ्तार तीनों आरोपियों का चालान न्यायालय किया गया है।

No comments